न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बैठक शाम 6 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में की जाएगी जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपरसन सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी।
अब तक किसे मिला टिकट : कांग्रेस ने पहली लिस्ट में राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे दिग्गजों को शामिल किया था। दूसरी लिस्ट में प्रियंका गांधी, इमरान मसूद, सुप्रिया श्रीनेत के साथ-साथ राहुल गांधी का अमेठी से नाम हो सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी ने जिन 39 उम्मीदवारों को चुना है उनमें 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोग हैं और 15 लोग सामान्य वर्ग के हैं। वहीं, भाजपा भी अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है और अगले कुछ दिनों में सत्ताधारी पार्टी की दूसरी लिस्ट भी सामने आ सकती है।
बता दें कि कांग्रेस ने 08 मार्च को 39 लोकसभा सीटों की पहली सूची जारी की थी जिसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल थे। कांग्रेस ने जिन 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमें केरल से 16, कर्नाटक से 7, छत्तीसगढ़ से 6, तेलंगाना से 4, मेघालय से 2 और त्रिपुरा, सिक्कम और मेघालय से एक-एक उम्मीदवार है।
Edited By Navin Rangiyal