Lok Sabha Election : कल आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, CEC की हुई बैठक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 6 मार्च 2024 (18:54 IST)
Congress's Lok Sabha candidates list may come tomorrow : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की गुरुवार को बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सीईसी की बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी। 
ALSO READ: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, अर्जुन मोढवाडिया भाजपा में शामिल
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने वाली कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने का फैसला हो सकता है। 
ALSO READ: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा झटका, 7 पार्षद BJP में शामिल
बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, दिल्ली, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल कह चुकी हैं कि हमारी ये इच्छा है कि सभी वरिष्ठ नेता लोकसभा का चुनाव लड़ें।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी