कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और महासचिव मुकुल वासनिक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए यहां सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं से शुक्रवार को मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बैठक में शामिल हुए।
चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को आम चुनाव की घोषणा किए जाने की संभावना है। भाजपा ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 20 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि बाकी के लिए अजित पवार-नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना से चर्चा चल रही है। (एजेंसियां)