Loksabha Election 2024 : कांग्रेस की CEC ने नकुल नाथ और वैभव गहलोत समेत करीब 40 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 11 मार्च 2024 (20:42 IST)
Congress Lok Sabha Second Candidate List :  कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जिनमें करीब 40 पर मुहर लगाई।
 
सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक-दो दिन में जारी हो सकती है जिनमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ के नाम शामिल होंगे।
 
सूत्रों ने यह भी बताया कि अपने पुत्र के चुनाव लड़ने के कारण अशोक गहलोत के और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की जिम्मेदारी होने के चलते कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की संभावना कम है।
 
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीईसी में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
 
इस बैठक में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात और दमन दीव के लिए 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई जिनमें से करीब 40 नामों पर मुहर लगाई गई।
 
पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक थी। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की जालोर-सिरोही सीट से वैभव गहलोत के नाम को मंजूरी दी गई है।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां अपने वर्तमान संसदीय क्षेत्र चुरू से ही चुनाव लड़ेंगे।
 
सूत्रों ने बताया कि टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
 
कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे।
 
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में अब तक पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है, हालांकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं ने इच्छा जताई है कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा को क्रमश: अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए।
 
सीईसी ने गत गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी।

सीईसी की बैठक में राज्य के लिए गठित विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी