सुरजेवाला ने दी थी सफाई : इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी पर स्पष्टीकरण भी दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो संपादित किया गया था। उनका इरादा कभी भी हेमा मालिनी का अपमान या चोट पहुंचाने का नहीं था। इस मुद्दे पर सुरजेवाला को भाजपा नेताओं की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।