बैतूल में कर्मचारियों को ले जा रही बस में लगी आग, कई EVM जलकर खाक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 मई 2024 (09:23 IST)
Betul loksabha election : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को ले जा रही एक बस में आग लग गई, जिससे कई ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं। ALSO READ: तीसरे चरण में 93 सीटों पर 64.58 फीसदी मतदान, कहां कितनी वोटिंग?
 
बैतूल के जिलाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी और बस चालक के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि बस में चिंगारी की वजह से आग लगी। आग लगने के कारण चार मतदान केंद्रों की ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।
 
सूर्यवंशी ने बताया कि घटना के समय बस में चुनावी ड्यूटी में लगे छह दल और इतनी ही ईवीएम थीं। उन्होंने बताया कि 4 ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 2 सुरक्षित हैं। क्षतिग्रस्त हुई 4 ईवीएम में से एक कंट्रोल यूनिट या एक मतपत्र यूनिट नष्ट हो गई है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती को प्रभावित करेगी, जिलाधिकारी ने कहा कि वह इस मसले पर निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे और आयोग प्रभावित बूथों पर पुन:मतदान के संबंध में निर्णय लेगा।
 
उल्लेखनीय है कि बैतूल लोकसभा सीट पर कुल 72.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2019 में यहां 78.15 फीसदी वोटिंग हुई। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी