पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में शामिल, UP की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 24 मार्च 2024 (16:21 IST)
Former Air Force Chief Rakesh Kumar Singh Bhadauria joins BJP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। भदौरिया को गाजियाबाद लोकसभा सीट से टिकट मिल सकता है, क्योंकि भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अभी तक गाजियाबाद और मेरठ सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। 
 
भदौरिया को 1980 में वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया था : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भदौरिया के साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव ने भी केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भदौरिया भारतीय वायुसेना के 26वें प्रमुख थे। तत्कालीन एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था और वह कई पदों पर रहे।
 
गरुड़ अभ्यास के दौरान उड़ाया था राफेल विमान : भदौरिया की गिनती वायुसेना के उन चुनिंदा पायलटों में होती है जिन्होंने राफेल विमान उड़ाया है। भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच गरुड़ अभ्यास के दौरान भदौरिया ने राफेल विमान उड़ाया था। भाजपा में शामिल होने के बाद भदौरिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अद्भुत नेतृत्व' और 'अद्वितीय दूरदर्शिता' से प्रभावित हैं।
ALSO READ: BJP की तीसरी सूची जारी, मोदी के फेवरेट अन्नामलाई कोयंबटूर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प लिया है और इस दिशा में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा कदम भी उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले भदौरिया ने कहा कि उनकी नई पारी ने उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का मौका दिया है।
मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की : 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने अपनी सेवा के अंतिम आठ से 10 वर्षों को सुनहरा दौर करार दिया, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की और मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में उठाए गए कदमों से देश को मजबूत बनकर उभरने में मदद मिलेगी।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच, मतगणना 4 जून को
राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति से 16वीं लोकसभा का चुनाव जीता था। वे तमिलनाडु कैडर के 1983 बैच के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी थे। सिविल सेवाओं में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने तमिलनाडु सरकार, चेन्नई के प्रधान सचिव सहित कई शीर्ष पदों पर कार्य किया।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में धार की भोजशाला का सर्वे बना चुनावी मुद्दा, मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर सीधा असर!
साल 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। पूर्व आईएएस अधिकारी राव ने कहा कि उन्होंने मोदी को सर्वाधिक सक्रिय नेता के रूप में देखा है। उन्होंने विकास कार्यों के लिए उनकी सरकार की सराहना भी की। ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लिए काम कर रहे हैं और कहा कि सरकारी सेवा में लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले दो लोगों ने देश में योगदान के लिए आज भाजपा को चुना।
 
भदौरिया ने वायुसेना में करीब 40 साल बिताए : उन्होंने कहा कि यह वही सरकार है जिसने पूर्व सैनिकों की 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग को पूरा किया, अनुच्छेद 370 को खत्म किया और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती दी। तावड़े ने भारतीय वायुसेना में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि वह रक्षाबलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान देंगे। भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने वायुसेना में करीब 40 साल बिताए और मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी