Arvind Kejriwal released from Tihar Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद जब केजरीवाल घर पहुंचे तो माता-पिता के गले लगकर भावुक हो गए। हालांकि केजरीवाल को मतदान का आखिरी चरण समाप्त होने के बाद 2 जून को वापस जेल में सरेंडर करना होगा।
जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए : जेल के बाहर एक कार की सनरूफ के ऊपर खड़े होकर, भूरे रंग की टी-शर्ट पहने केजरीवाल ने उनके स्वागत के लिए वहां एकत्र हुए आप कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। आप नेताओं ने कहा कि केजरीवाल को दी गई अंतरिम राहत आप और इंडिया गठबंधन, दोनों के अभियान के लिए बाजी पलटने वाली होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव आगामी हफ्तों में महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है। केजरीवाल शुक्रवार शाम जैसे ही जेल से बाहर आए, आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए के नारे लगाए।