ऐसी ही कुछ अचंभित करने वाली तस्वीरें मुजफ्फरनगर जिले से सामने आई हैं, जिसमें पुलिस हथियार चलाने (एंटी राइट इक्विपमेंट हैंडलिंग) में फेल हो गई, ऐसे में पुलिस पर सवाल उठना तो लाजमी है। मुजफ्फरनगर जिले के कप्तान (एसएसपी) अभिषेक सिंह थानों के निरीक्षण पर निकले थे।
मुजफ्फरनगर के कप्तान ने कहा कि हमारे यहां प्रथम चरण में चुनाव संपन्न हो चुके है, ऐसे में मेरे द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं कुछ थानों का सालाना निरीक्षण भी किया जा रहा है, हमारा प्रयास है कि जो इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग पड़ा हुआ है उसे जल्दी पूरा किया जाए, मालखानों की सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त हों।
कप्तान ने कहा कि इसलिए मैंने डिप्टी एसपी लाइन को आदेश दिए हैं कि एक दिन की पुलिसकर्मियों को इक्विपमेंट हैंडलिंग की ट्रेनिंग दें, क्योंकि आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। फोर्स को किसी तरह की दिक्कत न हो और वह हर मोर्चे पर खरी उतरे।