BJP will lose 7 seats in Gujarat: यदि क्षत्रिय नेताओं के दावे पर विश्वास करें तो केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) की क्षत्रिय समाज को लेकर की गई टिप्पणी गुजरात भाजपा को भारी पड़ सकती है। राजपूतों के गुस्सा का असर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के परिणाम पर दिख सकता है। दरअसल, रूपाला के बयान के बाद क्षत्रियों ने राज्य में सम्मेलन कर लोगों से भाजपा के खिलाफ मतदान की अपील की थी। मतदान के बाद अब क्षत्रिय नेताओं का दावा है कि भाजपा को 7 सीटों का नुकसान होगा और 4 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रूपाला वाली राजकोट सीट भी भाजपा हार रही है।
उन्होंने कहा कि मेरे बयान के लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मैं मेरे राजनीतिक जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं। क्षत्रियों की नाराजगी के कारण पार्टी को जो नुकसान होगा, उसके लिए भी मैं ही जिम्मेदार रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के चलते मोदी जी को जो कुछ भी सुनना पड़ा, उसके लिए भी मैं माफी मांगता हूं। प्रचार के दौरान भी मेरे कारण किसी को कोई दिक्कत हुई हो तो भी मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।