सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि सिन्हा ने 7 अगस्त, 2020 को जम्मू-कश्मीर एलजी का पद संभाला। वे उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं और मई 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। वे रेल और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे।
हालांकि भाजपा ने अभी तक उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं, जिनमें गाजीपुर भी शामिल है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा को मिली थी। इस सीट पर 2019 के चुनाव में बसपा के अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को हराया था। सिन्हा इस सीट से तीन बार सांसद रहे हैं और 1996, 1999 और 2014 में विजयी रहे।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से गाजीपुर सीट से मैदान में उतार सकती है। प्रदेश के राजभवन के सूत्र हालांकि सारे मामले पर चुप्पी साधे हुए बैठे हैं, पर दबे शब्दों में इतना जरूर बताते थे कि राजभवन में हलचल तेज हुई है और नए उप राज्यपाल के आने की तैयारी भी है।