Loksabha Election dates : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को 543 लोकसभा सीटों पर चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया। देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा। 4 जून को परिणामों की घोषणा होगी। राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 543 नहीं 544 सीटों पर वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने जब सभी चरण के चुनावी तारीखों का नक्शा शेयर किया, तो इसमें कुल निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 543 के बजाय 544 थी। इस संबंध में किए गए सवाल के जवाब में राजीव कुमार ने कहा कि जातीय हिंसा के बीच विशेष स्थिति के कारण मणिपुर के एक संसदीय क्षेत्र में दो बार चुनाव होंगे।
मणिपुर में लोकसभा की 2 सीटें आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर। आंतरिक मणिपुर में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि बाहरी मणिपुर में 2 चरणों में वोटिंग होगी। यहां 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का 7 मई को, चौथे चरण का 13 मई को, 5वें चरण का 20 मई को, छठे चरण का 25 मई को और आखिरी और 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा।