केशव प्रसाद मौर्य ने कहां कि प्रो. रामगोपाल हमसे उम्र में बड़े हैं, इसलिए उनकी गाली का जवाब गाली से नहीं दूंगा बल्कि मतदाताओं से अपील करूंगा कि गाली के जवाब में कमल का फूल खिलाकर साइकिल को उड़ाते हुए सैफई भेज दें। समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बना दें।
डिप्टी सीएम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने जमकर विपक्ष पर वार किए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हम 2014 से राहुल गांधी की नेतृत्व में चुनाव देख रहे हैं।
वे 2014, 2019 हार चुके हैं और अब 2024 हारने जा रही हैं। अखिलेश यादव भी 2014, 2017 में हारे वहीं 2019 गठबंधन भी जीत हासिल नहीं कर सका, अब 2024 में यह पांचवीं हार होने जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए दोनों नेताओं को पप्पू और गप्पू की जोड़ी बताया है और इन दोनों नेताओं का कोई भविष्य नहीं है।
विपक्ष लगातार जनता को दिग्भ्रमित कर रहा है, भारतीय जनता पार्टी न तो संविधान बदलना चाहती है और न ही लोकतंत्र खत्म करना चाहती है, वह भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहती है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में न है और न ही आने वाली हैं फिर उन्हें कैसे पता है, वह कैसे जानते हैं, हम क्या करने वाले है। हम अच्छा कर रहे हैं और अच्छा ही करेंगे। बीजेपी को जनता का सहयोग और आशीर्वाद पहले की तरह मिलता रहे।