तेजस्वी यादव का BJP पर कटाक्ष, बोले- 400 पार वाली फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (18:25 IST)
Tejashwi Yadav's sarcasm on BJP regarding Lok Sabha elections : बिहार में लोकसभा की 4 सीटों पर मतदान होने के एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की 400 पार वाली फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : क्यों जीत रही BJP, विपक्ष कहां कर रहा चूक, प्रशांत किशोर का दावा- बंगाल-तेलंगाना में चौंकाएंगे मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यह साबित हो गया कि भाजपा का 400 से अधिक सीट जीतने का दावा सुपर फ्लॉप हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य में 4 सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ।
 
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती : तेजस्वी ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। भाजपा के दिन अब लद चुके हैं। हम (महागठबंधन) बिहार की वे सभी 4 सीटें जीत रहे हैं जहां पहले चरण (19 अप्रैल) में मतदान हुआ है। राजद नेता ने कहा कि बिहार की इन 4 लोकसभा सीटें- गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में 2019 के आम चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से कम रहा, लेकिन इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत के प्रति महागठबंधन आश्वस्त है।
ALSO READ: चाइनीज माल वाली है मोदी की गारंटी, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज
महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में शुक्रवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुए, उन सभी 4 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। हम राज्य में लोकसभा की शेष 36 सीट भी जीतेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में बिहार में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी