काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती : तेजस्वी ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। भाजपा के दिन अब लद चुके हैं। हम (महागठबंधन) बिहार की वे सभी 4 सीटें जीत रहे हैं जहां पहले चरण (19 अप्रैल) में मतदान हुआ है। राजद नेता ने कहा कि बिहार की इन 4 लोकसभा सीटें- गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में 2019 के आम चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से कम रहा, लेकिन इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत के प्रति महागठबंधन आश्वस्त है।
महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में शुक्रवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुए, उन सभी 4 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। हम राज्य में लोकसभा की शेष 36 सीट भी जीतेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में बिहार में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour