यूपी, बिहार, ओडिशा से लेकर कश्‍मीर तक, कौनसे चर्चित चेहरे मार रहे हैं बाजी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 4 जून 2024 (16:26 IST)
Loksabha election result 2024 : जैसे जैसे लोकसभा चुनावों के परिणाम सामने आ रहे हैं। वैसे वैसे सीटों पर स्‍थिति साफ होती जा रही है। यूपी, बिहार से लेकर ओडिशा और जम्‍मू कश्‍मीर तक कई राजनीतिक दिग्‍गजों की किस्‍मत दाव पर है। आइए जानते हैं इन राज्‍यों में कौन कौन से चर्चित चेहरे पीछे चल रहे हैं और कौन से चेहरे मार रहे हैं चुनावी बाजी।

उत्तर प्रदेश : मैनपुरी से सपा की डिम्पल यादव बीजेपी के जयवीर सिंह से एक लाख 90 हज़ार वोटों से अधिक के अंतर से आगे चल रही हैं। अलीगढ़ में सपा के बिजेंद्र सिंह बीजेपी के सतीश कुमार गौतम से 15 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। इलाहाबाद में कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह बीजेपी के नीरज त्रिपाठी से 34 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं

गोरखपुर में बीजेपी के रवि किशन सपा की काजल निषाद से 61 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं। ग़ाज़ीपुर से सपा के अफ़ज़ाल अंसारी बीजेपी के पारस नाथ राय से 77 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं। मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी कांग्रेस के मुकेश धनगर से दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं।

बिहार : बिहार की सभी 40 सीटों के लिए रुझान सामने आ गए हैं। यहां की 14 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड आगे चल रही है जबकि 12 पर बीजेपी आगे है। आरजेडी केवल 4 सीटों पर आगे है। मोदी सरकार में मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट पर भाकपा (माले-लिबरेशन) के सुदामा प्रसाद से 38 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बेगूसराय में गिरिराज सिंह भाकपा के अवधेश कुमार रॉय से 72 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान हाजीपुर में राजद के शिवचंद्र राम और अरुण भारती जमुई में राजद के अर्चना कुमारी से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस मनोज कुमार सासाराम में बीजेपी के शिवेश कुमार से और मोहम्मद जावेद किशनगंज में जेडीयू के मोहम्मद मुजाहिद से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी सारण में राजद की रोहिणी आचार्य से छह हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं।

ओडिशा : ओडिशा में बीजेपी भारी बढ़त लेती दिख रही है, यहीं की 17 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि 3 पर बीजेडी आगे दिख रही है। यहां के बरहमपुर सीट से बीजेडी के भृगु बक्सीपात्र बीजेपी के प्रदीप पुरोहित से 63 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं। भुवनेश्वर में बीजेपी की अपराजिता षड़ंगी आगे हैं।

पुरी, जहां से बीजेपी के सम्बित पात्रा 2019 में जीत नहीं सके थे, इस बार 23 हज़ार वोटों से बीजेडी के अरूप मोहन पटनायक से आगे चल रहे हैं। यहां की एक और हाई प्रोफाइल सम्बलपुर से बीजेपी के धर्मेन्द्र प्रधान 22 हज़ार वोटों से बीजेडी के प्रणब प्रकाश दास से आगे चल रहे हैं। यहां कांग्रेस कोरापुट से फिलहाल आगे चल रही है। यहां सप्तगिरी शंकर उइका बीजेडी के कौशल्या हिकाका से 12 हज़ार वोटों से आगे हैं।

पश्चिम बंगाल : यहां की 42 सीटों में से 29 पर टीएमसी आगे है, वहीं 12 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे हैं। एक सीट पर सीपीआईएम आगे चल रही है। बालुरघाट सीट पर टीएमसी के बिप्लब मित्रा बीजेपी के सुकांत मजूमदार से 4 हज़ार मतों से आगे हैं। बर्धमान-दुर्गापुर में टीएमसी के कीर्ति आज़ाद 37 हज़ार मतों से बीजेपी के दिलीप घोष से आगे चल रहे हैं। बशीरहाट से टीएमसी के नूरुल इस्लाम बीजेपी की रेखा पात्रा से 78 हज़ार वोटों से आगे हैं। वहीं कृष्णनगर सीट से टीएमसी की महुआ मोइत्रा सात हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं। बरहामपुर सीट पर फिलहाल कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी पीछे चल रहे हैं। हुगली से बीजेपी की लॉकेट चैटर्जी पीछे हैं।

जम्मू और कश्मीर : यहां 5 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से दो पर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है जबकि दो पर बीजेपी और एक पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
अनंतनाग-राजौरी सीट से जेकेएन के मियां अलताफ़ अहमद पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से दो लाख 78 हज़ार मतों से आगे चल रहे हैं।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह बारामुला सीट से पीछे चल रहे हैं। वो स्वतंत्र उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख़ से 47 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के जुगल किशोरस जम्मू से और डॉक्टर जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी