क्या मथुरा में हेमा मालिनी को चुनौती दे सकेंगे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कांग्रेस का जाट कार्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 31 मार्च 2024 (10:47 IST)
Mathura news in hindi : मथुरा में फिल्म अभिनेत्री और 2 बार से भाजपा सांसद हेमा मालिनी को कड़ी चुनौती देते हुए कांग्रेस बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। जाट समुदाय से आने वाले विजेंदर हेमा मालिनी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है।

ALSO READ: राहुल गांधी का PM मोदी पर तीखा हमला, बोले लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा...
जाट बहुल मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। भाजपा ने यहां से तीसरी बार भी हेमा मालिनी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने विजेंदर के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार उनका टिकट लगभग पक्का है।
 
विजेंदर ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर मथुरा से लड़ने के संकेत दिए हैं। 29 मार्च को उन्होंने राधे-राधे लिखा, जो कि मथुरा के स्थानीय लोगों में अभिवादन का तरीका है। वहीं 30 मार्च को मुक्के के पंच वाली इमोजी के साथ ही लिखा- जनता जहां से चाहेगी हम तैयार हैं। 
 

Radhe Radhe

— Vijender Singh (@boxervijender) March 29, 2024
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट पर जाट और मुस्लिम वोटरों का दबदबा है। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव आती है। 
 
हेमा ने पहले 2014 में रालोद के जयंत चौधरी को 3 लाख 40 हजार 725 वोटों से और फिर 2019 में इसी पार्टी के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2 लाख 93 हजार 471 वोट से हराया।
 
जाटों की बहू, ब्राह्मण की बेटी : हेमा मालिनी का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाता उनके काम और मोदी के नाम पर भाजपा को वोट देंगे। टिकट मिलने के बाद उन्होंने जाति कार्ड खेलते हुए खुद जाटों की बहू और ब्राह्मण बताया है। उन्होंने खुद को कृष्णभक्त बताते हुए कहा कि यदि मथुरा सीट नहीं होती तो मैं चुनाव ही नहीं लड़ती। मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी, लेकिन कृष्ण ने मुझे सेवा का मौका दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी ने पहले 2014 में रालोद के जयंत चौधरी को 3 लाख 40 हजार 725 वोटों से और फिर 2019 में इसी पार्टी के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2 लाख 93 हजार 471 वोट से हराया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी