क्या है गठबंधन का हाल : हालांकि गठबंधन दलों ने सभी राज्यों में मिलकर चुनाव नहीं लड़ा है। बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दल एवं कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है, लेकिन ये तीनों ही दल गठबंधन का हिस्सा हैं। इसी तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति है।
आप और कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा है, जबकि पंजाब में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह बिहार में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दल मिलकर लड़ रहे है, महाराष्ट्र कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना यूबीटी के बीच गठबंधन है। तमिलनाडु की डीएमके भी इस गठबंधन का हिस्सा है।