NCP के अजित पवार गुट का घोषणा पत्र जारी, जाति आधारित जनगणना का किया समर्थन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (17:53 IST)
Lok Sabha Election 2024 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें इस बात को प्रमुखता दी गई है कि पार्टी जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन करेगी। हालांकि इस मुद्दे से इसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) किनारा करती रही है।

ALSO READ: बिना चुनाव लड़े BJP ने सूरत लोकसभा सीट जीती, मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित
 
चव्हाण को भारत रत्न देने की मांग करेगी : यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राकांपा महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री यशवंतराव चव्हाण के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न की भी मांग करेगी।
 
सच्चा धर्म दुनिया को प्यार देना : घोषणापत्र में कहा गया है कि हमारी पार्टी जाति, पंथ और धर्म से परे एक इंसान के रूप में जीने के अधिकार में विश्वास करती है। यह समानता और एकता में विश्वास करती है। राकांपा को समाज सुधारक साने गुरुजी के इस कथन पर विश्वास है कि सच्चा धर्म दुनिया को प्यार देना है। हमें समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा में लाना होगा। हम जाति आधारित जनगणना की मांग करेंगे।

ALSO READ: चंबल की मुरैना लोकसभा सीट पर फायरिंग के बाद सियासी महाभारत, मोदी के भरोसे भाजपा
 
अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आ जाएगी तो वह जाति आधारित जनगणना की मांग करेगी। राकांपा की पूर्व सहयोगी कांग्रेस देशभर में जाति आधारित जनगणना की मांग कर रही है जबकि भाजपा इसकी काट के लिए तरीके ढूंढ रही है। राकांपा महायुति गठबंधन का एक घटक है जिसमें शिवसेना और भाजपा शामिल हैं।

ALSO READ: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी
 
उन्होंने कहा कि पार्टी की अन्य मांगों में राज्य में उर्दू माध्यम के स्कूलों को अर्द्ध-अंग्रेजी का दर्जा देना और कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देना शामिल है। राकांपा प्रमुख ने पिछले 10 साल में देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी