Lok Sabha Election 2024 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें इस बात को प्रमुखता दी गई है कि पार्टी जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन करेगी। हालांकि इस मुद्दे से इसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) किनारा करती रही है।
सच्चा धर्म दुनिया को प्यार देना : घोषणापत्र में कहा गया है कि हमारी पार्टी जाति, पंथ और धर्म से परे एक इंसान के रूप में जीने के अधिकार में विश्वास करती है। यह समानता और एकता में विश्वास करती है। राकांपा को समाज सुधारक साने गुरुजी के इस कथन पर विश्वास है कि सच्चा धर्म दुनिया को प्यार देना है। हमें समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा में लाना होगा। हम जाति आधारित जनगणना की मांग करेंगे।