पवन सिंह से बढ़ाई भाजपा की मुश्किल, काराकाट से लड़ेंगे चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (16:33 IST)
Bihar loksabha election : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर भाजपा को पूरी तरह चौंका दिया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे।
 
पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने पयहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। भाजपा ने एसएस अहलूवालिया को प्रत्याशी बना दिया। 
 
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी।
 

“माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा ।
जय माता दी@ANI @aajtak @timesofindia @indiatvnews @ndtv @ABPNews

— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 10, 2024
2009 में अस्तित्व में आई काराकाट संसदीय सीट से पहला चुनाव जदयू के महाबली सिंह ने जीता था। 2014 में रालोसपा के उपेंद्र सिंह ने राजद की कांति सिंह को 1.05 लाख वोटों से हराया था। 2019 में जदयू के महाबली सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को 84 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी