PM Modi in Dharashiv : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं।
धाराशिव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके झूठ भी काम नहीं कर रहे हैं। वे कृत्रिम मेधा (AI) के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं। अपनी मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं। झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन रात एक कर रहा है और ये इंडी अघाड़ी वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी शक्ति लगा रहे हैं। जिनके घोटाले मैंने रोके हैं, वो मोदी से गुस्सा होंगे या नहीं? वो मोदी को गालियां देंगे या नहीं? आजकल ये इसी काम में लगे हैं।
मोदी ने कहा कि विरोधी मेरे जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं।
मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव देश के आत्मसम्मान के बारे में है। उन्होंने सवाल किया कि क्या एक कमजोर सरकार जो किसी भी क्षण गिर सकती है, एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेगी?