उन्होंने कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति को संरक्षण देने और लोकसभा सीट को पैतृक संपत्ति मानने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं। ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है।कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं। वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है।
— BJP (@BJP4India) May 19, 2024
कोई 8 साल का बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों।
ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों… pic.twitter.com/7iONQP4qA5