प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। इस पोस्ट में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि बारामूला संसदीय क्षेत्र में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान बहुत उत्साहजनक है और लोकतंत्र में लोगों के दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने बड़ी संख्या में लोकतंत्र के महाकुंभ में लोगों के शामिल होने के लिए बधाई दी।Compliments to my sisters and brothers of Baramulla for their unbreakable commitment to democratic values. Such active participation is a great trend. https://t.co/388iFHEQd3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
बारामूला में इतिहास में अभी तक का सबसे ज्यादा मतदान वहां के निवासियों द्वारा अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर मुहर और लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है।
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) May 20, 2024
नेक नीयत और दृढ़ निश्चय से मोदीजी ने कश्मीरियत को जीवंत किया है।
धन्यवाद मोदीजी #LokSabhaElections2024