Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए रविवार को कर्नाटक के मंगलुरु में एक विशाल रोड शो किया और रास्ते के दोनों ओर खड़ी उत्साही जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कई स्थानों पर उत्सव जैसा माहौल नजर आया।
मोदी ने विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर सड़कों के किनारे और आस-पास की इमारतों पर एकत्र लोगों का अभिवादन किया। कई लोगों को जोरदार नारों और ढोल की आवाज के बीच मोदी, मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाते देखा गया।
भाजपा के गढ़ दक्षिण कन्नड़ जिले में नारायण गुरु सर्कल से नव भारत सर्कल तक मोदी के काफिले पर हजारों लोगों ने फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।
कुछ स्थानों पर, मोदी ने भी वाहन के बोनट पर पड़ी फूलों की पंखुड़ियों को भीड़ की ओर फेंककर उनका अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान केसरिया टोपी पहन रखी थी और पार्टी का चुनाव चिह्न कमल पकड़ रखा था। प्रधानमंत्री के साथ वाहन में दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा और पड़ोसी उडुपी-चिकमगलुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार कोटा श्रीनिवास पुजारी भी थे।
मोदी ने समाज सुधारक नारायण गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ रोड शो शुरू किया जिसने लगभग एक घंटे के समय में करीब दो किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और अवरोधक लगाए गए थे।
रोडशो का पूरा मार्ग भगवा रंग से रंगा हुआ था। सड़क के दोनों ओर भाजपा के झंडे दिखाई दे रहे थे और हजारों पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक भी भगवा टोपी पहने थे।
कर्नाटक में दो चरणों में मतदान होगा। राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को चुनाव होगा, वहीं उत्तरी जिलों के लिए दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। भाषा