Modi targeted India alliance: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में गुरुवार को दावा किया कि 'इंडिया' (India) गठबंधन अगले 5 साल में 5 प्रधानमंत्री की बात कर रहा है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में घी को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है।
7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण का प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रैली में कहा कि जब तक वे जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता।
ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव : उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। लेकिन आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है वहीं दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है। 'इंडिया' गठबंधन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम सहित कुछ अन्य विपक्षी दल शामिल हैं।
मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन को घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी करार देते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया।
5 साल में 5 प्रधानमंत्री की बात कर रहे : उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया। अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। 5 साल, 5 पीएम! आप मुझे बताइए, ऐसे से देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा।(भाषा)