Rahul Gandhi news in hindi : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी की गारंटी और 'मोदी की गारंटी' में फर्क साफ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस की गारंटी : हिंदुस्तानियों की सरकार, महिलाओं को 8,500 रुपए प्रति माह, युवाओं को एक लाख रुपए प्रति वर्ष की नौकरी, 30 लाख रिक्तियों पर भर्ती और किसानों को कानूनी MSP।'
उन्होंने दावा किया कि मोदी की गारंटी का मतलब 'अडानियों' की सरकार, देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में, चंदे के धंधे वाला वसूली गैंग, संविधान और लोकतंत्र खत्म, किसान पाई-पाई का मोहताज।
राहुल गांधी ने कहा कि दोनों गारंटी में फर्क साफ है। कांग्रेस हिंदुस्तान में करोड़ों लखपति बनाएगी और मोदी जी जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया है।