लोकसभा चुनावी रंग देखते ही बनता है। सभी पार्टियों के दिग्गज मतदाताओं पर डोरे डालते नजर आ रहे हैं। कोई दलित प्रेम दिखा रहा तो कोई रोड शो में छोटे बच्चों को गोद में, तो कोई मतदाताओं को फूल देखकर, हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहा है। ऐसे में हॉट सीट और कांग्रेस के नाक का सवाल बनी रायबरेली सीट पर राहुल गांधी का अनोखा अंदाज देखने को मिला।
मिथुन को नहीं हुआ विश्वास : राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मिथुन नाम के बार्बर के यहां अपनी दाढ़ी सेट करवाने पहुंच गए। मिथुन को विश्वास ही नहीं हुआ कि राहुल गांधी उसकी दुकान पर आए हैं।
रायबरेली में 5वें चरण का मतदान 20 मई को होना है। इसके लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। रायबरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से प्रचार कर रही है। कांग्रेस के रायबरेली उम्मीदवार राहुल गांधी हैं।
प्रियंका ने संभाली है कमान : राहुल गांधी के प्रचार की कमान उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पहले ही संभाल रखी है। रायबरेली लोकसभा सीट गांधी परिवार की विरासत के तौर पर देखी जा रही है। इस सीट पर राहुल के दादा फिरोज गांधी, दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी काबिज रह चुके हैं। इस बार सोनिया गांधी ने इस वीआईपी सीट को अपने बेटे राहुल गांधी को सौंप दी है। हालांकि राहुल वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने अपने भाई के जनसमर्थन में एक दिन में 8-8 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं की हैं।
लगा कि सपना है : राहुल गांधी ने एक संयुक्त रैली की और उसके बाद वे अचानक से एक बार्बर शॉप पर पहुंच गए। दुकान के मालिक मिथुन राहुल को देखकर हतप्रभ रह गए। उन्हें सहसा लगा कि वे दिन में सपना देख रहे हैं। राहुल ने मिथुन से पहले उनका हालचाल पूछा और फिर कुर्सी पर बैठते हुए कहा कि मेरी दाड़ी कि सेटिंग कर दो।
बहन को किया दुलार : राहुल गांधी रायबरेली में नामांकन के बाद प्रचार के लिए पहली बार पहुंचे और बहन प्रियंका के साथ मंच साझा किया। उन्होंने बहन प्रियंका को दुलार भी किया। राहुल गांधी प्रचार के लिए बृजेन्द्र नगर मोहल्ले की मिथुन हेयर कटिंग शॉप पर पहुंच गए। राहुल को देखकर युवाओं में जोश भर गया और वे राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित करते नजर आए।
हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी के जवान ने राहुल को घेरे रखा था। राहुल का एक नया अंदाज यह भी देखने को मिला कि उन्होंने सपा की टोपी लगाए गौरव यादव नामक के युवक को अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी। मिथुन को 500 रुपए दाढ़ी सेट करने की एवज में देखकर वे अपने अगले पड़ाव की तरफ बढ़ गए।