Ruckus over burqa in Delhi: राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों (Lok Sabha elections 2024) पर वोटिंग से पहले बुर्के को लेकर विवाद बढ़ गया है। दरअसल, भाजपा की राज्य इकाई ने चुनाव आयोग से मिलकर मतदान के लिए आने वाली बुर्का और मास्क पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की सही तरीके से पहचान करने की मांग की है। भाजपा ने फर्जी मतदान की आशंका के चलते आयोग से यह मांग की है।
दिल्ली में चुनावी मैदान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भाजपा ने अपने सात मौजूदा सांसदों में से छह का टिकट काट दिया और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों ने सीट-बंटवारे का समझौता किया है।
आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है और वह राष्ट्रीय राजधानी में अकेले मौजूदा सांसद हैं, जिन्हें पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है। भाजपा ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को, पूर्वी दिल्ली से हर्षदीप मल्होत्रा को, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी बनाया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)