Lok Sabha Elections 2024: पहले और दूसरे चरण में 2019 की तुलना में कम हुई वोटिंग ने राजनीतिक दलों खासकर सत्तारूढ़ भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि कम वोटिंग के लिए अधिक गर्मी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन मतदाता की वोटिंग को लेकर उदासीनता का असली कारण कोई भी नहीं समझ पा रहा है। अब तक 190 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। कम वोटिंग का सत्तारूढ़ भाजपा पर क्या असर होगा फिलहाल स्पष्ट रूप बता पाना संभव नहीं है।
लेकिन, 2019 में जिस तरह से भाजपा का ग्राफ एकदम बढ़ा था और उसे 303 सीटें मिली थीं, लेकिन वहीं एनडीए की सीटें 350 से ज्यादा थीं। ऐसे में कम वोटिंग निश्चित ही भाजपा के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। आइए जानते हैं किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग और 2019 की तुलना में यह कितनी कम है।