UP : टिकट कटने से एसटी हसन का छलका दर्द, बोले न चुनाव लड़ूंगा, न ही प्रचार करूंगा...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 28 मार्च 2024 (19:27 IST)
ST Hasan's statement after ticket cancellation : मुरादाबाद लोकसभा सीट से अपना टिकट काटे जाने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के मौजूदा सांसद एसटी हसन ने गुरुवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोई मजबूरी ही रही होगी कि उन्होंने उनका टिकट काट दिया। उन्होंने कहा कि वह इस बार न तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही प्रचार करेंगे। मुरादाबाद लोकसभा सीट से मंगलवार को नामांकन दाखिल कर चुके हसन ने कहा, मैं न तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और न ही प्रचार करूंगा।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 7वीं लिस्ट, घोषित किए 5 नाम
अखिलेश यादव की शायद कोई मजबूरी होगी : इससे पहले, उन्होंने कहा, अखिलेश यादव की शायद कोई मजबूरी होगी जिसके कारण उन्होंने मेरी उम्मीदवारी रद्द कर दी। आखिरी वक्त तक अखिलेश यादव चाहते थे कि मैं मुरादाबाद से ही चुनाव लड़ूं लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने फिर से नामांकन दाखिल करने के लिए अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गए कागजात मुझ तक नहीं पहुंचने दिए।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 12 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग
हसन ने कहा, मैं मुरादाबाद में प्रचार नहीं करूंगा। इसके अलावा अखिलेश यादव जहां भी कहेंगे वहां प्रचार करूंगा। रामपुर में पार्टी आजम खान के सुझाए गए प्रत्याशी को उम्मीदवार नहीं बना सकी, इसलिए खान के कहने पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।
 
समर्थकों ने किया कड़ा विरोध : हसन ने मंगलवार को मुरादाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। बाद में उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक रुचि वीरा को दिए जाने की खबर पर उनके समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया था। वीरा ने बुधवार को मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर दिया, जिसके बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि बाद में पार्टी ने वीरा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर स्थिति स्पष्ट कर दी।
ALSO READ: महुआ मोइत्रा ने क्यों किया ED नोटिस को नजरअंदाज, क्या है लोकसभा चुनाव से कनेक्शन?
हसन 2006 से 2012 तक मुरादाबाद के महापौर रह चुके हैं। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में मुरादाबाद से मैदान में उतरे थे लेकिन भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह से हार गए थे। पार्टी ने 2019 में हसन को मुरादाबाद से दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 97,878 मतों से हराकर जीत हासिल की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी