तो उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा : लाहौल एवं स्पीति के काजा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि रनौत को लोगों को यह बताना चाहिए कि क्यों वह स्पीति नहीं आईं और रिकोंग पिओ से लौट गईं। उन्होंने दावा किया कि रनौत स्पीति नहीं आईं, क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ अपने बयान के कारण उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा।
उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि वह मणिपुर नहीं गईं। यदि वह मणिपुर गलती से भी चली गई होतीं तो वह लौट नहीं पातीं क्योंकि भाजपा सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के जरिए इस पूर्वोत्तर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour