कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को लेकर क्या बोलीं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (16:45 IST)
What did Mehbooba Mufti say about Kashmiri Pandits? : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा एवं उनके दु:ख-दर्द को देशभर में वोट पाने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। पीपीडी अध्यक्ष यहां अबी गुजर क्षेत्र में कश्मीरी पंडित रौशन लाल (Roshan Lal) के घर का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। रौशन लाल फोटो पत्रकार थे जिनकी पिछले महीने मौत हो गई।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर को लेकर महबूबा मुफ्ती ने की राहुल गांधी की तारीफ, दिया यह बयान...
 
महबूबा ने भाजपा पर आरोप लगाया : महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों को न केवल वोट बैंक के रूप में बल्कि हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया। उसने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और फिर उस हथियार का इस्तेमाल दूसरों के वोट हासिल करने में किया।
 
उन्होंने कहा कि पंडित समुदाय के अपने इतने वोट नहीं हैं, लेकिन भाजपा ने उनके वास्ते कुछ किए बिना ही उनकी पीड़ा और दु:ख-दर्द का इस्तेमाल किया तथा वह उनके नाम पर वोट हासिल करने निकल पड़ी। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब से भाजपा नीत केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में प्रत्यक्ष रूप से प्रशासन चलाने लगी है तब से वे कश्मीरी पंडित भी चले गए, जो यहां रहा करते थे, क्योंकि स्थिति ही ऐसी हो गई।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं को धूल चटा चुकी है जम्मू कश्मीर की जनता
 
रौशन लाल मेरे पिता के घनिष्ठ मित्र थे : पीडीपी प्रमुख ने कहा कि लाल उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के घनिष्ठ मित्र थे और कुछ फिल्मों में दिखाई गई स्थिति के बावजूद घाटी में रहते थे। महबूबा मुफ्ती ने फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि देशभर में कश्मीरियों को बदनाम किया जाता है, उनके बारे में फिल्में बनाई जाती हैं। मैं सोचती हूं कि भाईचारा के बीच लाल का यहां रहना इन फिल्मों को जवाब है। लाल के निधन पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यह भाईचारा का सबसे बड़ा उदाहरण है।

ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : कश्मीर में टूटा I.N.D.I.A गठबंधन, नेशनल कॉन्फेंस के बाद PDP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
 
घाटी में लाल का रहना देश के हिन्दू समुदाय के लिए एक सबक : महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बड़ी मुश्किल स्थिति में घाटी में लाल का रहना देश के हिन्दू समुदाय के लिए एक सबक है। उन्होंने कहा कि देश में क्या हो रहा है जिस तरह हमारे समुदाय के लोगों की भीड़ द्वारा पिटाई की जाती है, उनकी हत्या कर दी जाती है, हमारी मस्जिदों और मदरसों को गिराया जाता है, घरों को तोड़ा जाता है। हमारे देश के लोग, हमारे हिन्दू भाई धर्मनिरपेक्ष हैं। वे इसमें यकीन नहीं करते हैं, यह उनके लिए सबक है कि लाल बड़े मुश्किल दौर में यहां रहे तथा मुसलमान एवं हिन्दू यहां उसी तरह रहने को तैयार हैं जिस तरह वे रहा करते थे।
 
कश्मीरी पंडितों की वापसी पर की चर्चा : घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी की चर्चा करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि समुदाय को किसी सरकार की मदद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे कश्मीरी पंडित भाई-बहन जम्मू या अन्य जगह पर बड़ी मुश्किल स्थितियों में रह रहे हैं, मैं समझती हूं कि उन्हें यहां बसने के लिए किसी से मदद की जरूरत नहीं है, वह चाहे भाजपा की सरकार हो या महबूबा मुफ्ती की या किसी अन्य की। कश्मीर के लोग चाहते हैं कि कश्मीरी पंडित लौटें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी