कौन हैं श्याम रंगीला, जो वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 2 मई 2024 (10:34 IST)
Shyam Rangeela : कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने कोई भी चुनाव लड़ सकता है, यह लोकतंत्र है। ALSO READ: अमेठी, रायबरेली में कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार, नामांकन के मात्र 2 दिन शेष
 
कौन हैं श्याम रंगीला : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले श्याम रंगीला एक लोकप्रिय कॉमेडियन है। वे स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही कॉमडी किया करते थे। मिमिक्री में भी उन्हें महारत हासिल है। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के माध्यम से मशहूर हुए। पीएम मोदी की मिमिक्री की वजह से भी उन्हें एक नई पहचान मिली। 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, हालांकि कुछ ही दिनों में केजरीवाल की पार्टी से उनका मोहभंग हो गया।
 
वाराणसी से क्यों लड़ रहे हैं चुनाव : एक वीडियो जारी कर रंगीला ने कहा कि मैं, कॉमेडियन श्याम रंगीला, आपसे मन की बात करने आया हूं। आप सभी के मन में एक सवाल है, क्या आप जो समाचारों में सुन रहे हैं कि श्याम रंगीला वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं, वह सच है? क्या यह मजाक है? दोस्तों मैं आपको बता दूं, यह मजाक नहीं है। मैं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं फेमस होने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा, जनता के बीच पहले से ही बहुत फेमस हूं। मैं जो चुनाव लड़ रहा हूं, उसका भी एक कारण है। काशी में सूरत और इंदौर जैसा ना हो इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी के सामने चुनाव लड़ने वाले विपक्षी उम्मीदवार अगर अपना नामांकन वापस भी ले लेंगे, तो भी मैं चुनाव हर हाल में लडूंगा।
 

वाराणसी मैं आ रहा हूँ…#ShyamRangeelaForVaranasi pic.twitter.com/8BOFx4nnjn

— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
उल्लेखनीय है कि वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय और बसपा ने सैयद नेयाज अली को चुनाव मैदान में उतारा है। वाराणसी में 7वें चरण एक जून को मतदान होगा। 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी