पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम : ताजा दलीय स्थिति Live Update

मंगलवार, 21 मई 2019 (21:11 IST)
[$--lok#2019#state#west_bengal--$]
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और इनमें से 34 पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। इसके अलावा कांग्रेस के पास 4, भाजपा और माकपा के पास 2-2 सीटें हैं। भाजपा ने आसनसोल से बंगाली अभिनेता और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो  को दोहराया है, वहीं दार्जिलिंग सीट से एसएस अहलूवालिया के स्थान पर राजूसिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है।

आसनसोल में बाबुल का मुकाबला बंगाली और हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री मुनमुन सेन कर रही हैं। तृणमूल ने बैरकपुर से पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी एवं बीरभूम से अभिनेत्री शताब्दी राय को उम्मीदवार बनाया है। रायगंज से माकपा के मोहम्मद सलीम एक बार फिर मैदान में हैं।
[$--lok#2019#constituency#west_bengal--$]

वेबदुनिया पर पढ़ें