[$--lok#2019#state#west_bengal--$]
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और इनमें से 34 पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। इसके अलावा कांग्रेस के पास 4, भाजपा और माकपा के पास 2-2 सीटें हैं। भाजपा ने आसनसोल से बंगाली अभिनेता और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो को दोहराया है, वहीं दार्जिलिंग सीट से एसएस अहलूवालिया के स्थान पर राजूसिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है।