Indore Lok Sabha seat: इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को संकट में डाल दिया है। हालांकि इंदौर सीट पर भाजपा की जीत पहले से तय मानी जा रही थी, लेकिन नाम वापसी के बाद तो चुनाव पूरी तरह नीरस हो गया है। इंदौरी वोटर्स का मानना है कि इससे वोट प्रतिशत तो कम होगा ही, पार्टी और उम्मीदवार के प्रति लोगों का विश्वास भी कम होगा। अब लोगों के पास क्या विकल्प है? क्या वे वोट डालने जाएंगे? क्या इस बार इंदौर में नोटा का रिकॉर्ड बनेगा? आइए जानते हैं कि बम की नाम वापसी पर क्या सोचते हैं इंदौरी...
वेबदुनिया के साथ तल्ख स्वरों में बात करते हुए अनिमेष ने कहा कि अक्षय बम की हरकत से लोकतंत्र का मजाक बन गया है। अब मतदाता क्या सोचकर वोट डालने जाएगा, घर में बैठकर छुट्टी ही मनाएगा या फिर कहीं घूमने निकल जाएगा। बस, हो गया लोकतंत्र का महापर्व। मैं तो कहता हूं कि लोगों को बड़ी संख्या में वोट डालने निकलना चाहिए और NOTA पर बटन दबाना चाहिए ताकि इसकी गूंज दिल्ली तक पहुंचे।