फिर मंत्री बन सकते हैं गावित

मंगलवार, 19 मई 2009 (16:16 IST)
उत्तरी महाराष्ट्र के नंदरबार आदिवासी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए नौवीं बार चुने गए 75 वर्षीय माणिकराव गावित को नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

राज्य कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा के लिए नौवीं बार निर्वाचित होने वाले गावित बहुत अनुभवी सांसदों में शुमार हैं और उनका आदिवासी होना भी उनके पक्ष में जाता है।

गावित मनमोहनसिंह के नेतृत्व वाली सरकार में चार साल तक गृह राज्यमंत्री रहे, लेकिन पिछले साल अप्रैल में सोनिया गाँधी के कहने पर उन्होंने पद छोड़ दिया था।

गावित ने बाद में कहा था कि उन्हें इसका कारण पता नहीं चला कि उनसे मंत्रालय छोड़ने को क्यों कहा गया, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसका कारण उनका खराब प्रदर्शन बताया।

गावित लोकसभा के लिए पहली बार 1981 में चुने गए और तब से लेकर अब तक वे आदिवासी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने राज्य में राकांपा के मंत्री विजय कुमार गावित के भाई शरद गावित को बुरी तरह से हराया।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तरी महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन अधिकतर स्थानों पर विजयी होकर उभरा और माणिकराव गावित की विजय इस मायने में महत्वपूर्ण है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में भगवा गठबंधन के उभार को रोक दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें