मनमोहन की ख्‍वाहिश, राहुल मंत्री बनें

शनिवार, 16 मई 2009 (18:15 IST)
संप्रग की अगली सरकार के भी मुखिया मनमोहनसिंह ही होंगे। यह घोषणा कांग्रेस और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मनमोहन की उपस्थिति में अपने निवास पर की।

इसी मौके पर मनमोहनसिंह ने इस जीत के प्रमुख शिल्पकार राहुल गाँधी को अपनी कैबिनेट में शामिल करने की ख्वाहिश जाहिर की।

सक्रिय राजनीति में आने के बाद और पिछले 18 साल में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत से गदगद सोनिया ने कहा कि पार्टी और राहुल गाँधी ने समय-समय पर स्पष्ट किया है कि मनमोहनसिंह ही प्रधानमंत्री होंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे कैबिनेट में शामिल होंगे, इस बड़ी कामयाबी के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा सरकार में राहुल की भूमिका तय करना प्रधानमंत्री का काम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें