मनमोहन ही होंगे पीएम-सोनिया

शनिवार, 16 मई 2009 (17:00 IST)
देशभर से कांग्रेस की अगुआई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के समर्थन में आए आँकड़ों से उत्साहित प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने लगातार दूसरी बार जनादेश देने के लिए जनता का आभार जताया।

नतीजे आने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीमती गाँधी ने कहा कि यह जीत हमारी नीतियों की है। जनता ने हमारे काम और विकास को सराहा है।

उन्होंने कहा हम इस जनादेश के लिए देश का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा हमने जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा संप्रग ने पहले भी कड़ी मेहनत की है और हम आगे भी इसी तरह विकास की दिशा में काम करते रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें