मुँह दिखाई में वोट!

आज भले ही जया बच्चन की राजनीति समाजवादी पार्टी के नाम पर चलती हो, पर एक समय ऐसा भी था, जब जया ने कांग्रेस के लिए मुँह दिखाई के नाम पर वोट माँगे थे। यह बात है 1984 की, जब इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद पूरे देश में सहानुभूति की लहर चल रही थी।

तब उत्तरप्रदेश के दिग्गज नेता हेमवतीनंदन बहुगुणा को हराने के लिए इलाहाबाद से राजीव गाँधी ने अपने दोस्त अमिताभ बच्चन को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारा था। पति का प्रचार करने के लिए जया ने खुद को इलाहाबाद की बहू की तरह प्रचारित किया और बुजुर्ग मतदाताओं से मुँह दिखाई में वोट माँगे थे। नतीजा यह रहा कि बहुगुणा को अमिताभ के हाथों जबर्दस्त शिकस्त खाना पड़ी।
(नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें