लचीला रुख नहीं अपनाएँगे-नवीन

गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (12:19 IST)
उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस या भाजपा नीत सरकार का समर्थन करने में उनकी पार्टी लचीला रुख नहीं अपनाएगी।

पटनायक ने कहा मेरी पार्टी का रुख एकदम स्पष्ट है कि केंद्र में कांग्रेस या भाजपा नीत सरकार को समर्थन देने में लचीला रुख नहीं अपनाएँगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि चुनावों के बाद केंद्र में बनने वाली सरकार में कांग्रेस या भाजपा नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद अगर बीजद को बहुमत नहीं मिलता है तो भी उनकी पार्टी अपने पूर्व सहयोगी भाजपा का समर्थन नहीं लेगी।

उन्होंने कहा कि कंधमाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद उनकी पार्टी ने भाजपा के साथ रिश्ते खत्म कर लिए। यह पूछने पर कि वे राजग गठबंधन से बाहर क्यों आ गए, उन्होंने कहा कि कंधमाल की घटना के बाद भाजपा के साथ बने रहना असंभव हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें