'वाम मोर्चा के प्रति जनता का अविश्वास'

शनिवार, 16 मई 2009 (19:52 IST)
तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी की अभूतपूर्व जीत को वाममोर्चा और माकपा के प्रति जनता के अविश्वास का परिचायक बताया है।

ममता ने यहाँ एक चैनल से बातचीत में कहा कि अपनी जीत को वह बंगाल की जनता को समर्पित करती हैं। उन्होंने कहा कि जनता वाममोर्चा के शासन से ऊब गई है और अब वह परिवर्तन चाहती है।

तृणमूल नेता ने कहा कि यह जनादेश राज्य में परिवर्तन का जनादेश है। उन्होंने कहा कि वाममोर्चा ने इस चुनाव में हिंसा का भरपूर सहारा लिया और हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं की उसने हत्या की या घायल कर दिया। लेकिन हम डटे रहे और जनता ने हमारा साथ दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें