एक दशक के लंबे अरसे के बाद वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का लोकसभा में पदार्पण हो रहा है।
पटेल ने कांग्रेस के विद्रोही उम्मीदवार और लाकहांदूर के पूर्व विधायक नाना पाटले को 2 लाख 51 हजार 915 मतों से परास्त कर सीट जीती। अपनी सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रहे भाजपा सांसद पाटले की झोली में सिर्फ एक लाख 58 हजार 938 मत गिरे और वे तीसरे स्थान पर चले गए।
पटेल ने 2004 में 3009 मतों से परास्त होने के बाद संसद के उच्च सदन की सदस्यता ली। इससे पहले वे 1999 के चुनाव में बगल के चिमूर क्षेत्र में भाजपा के नामदेवराव दिवाते से हार गए थे।
पटेल ने लोकसभा में पहुँचने की मुहिम 1989 में चिमुर से शुरू की थी, लेकिन वे भाजपा नेता महादेवराव शिवांकर से हार गए। इसके बाद उन्होंने भंडारा से 1991, 1996 और 1998 में लगातार तीन बार जीत हासिल की।