इत्र

एक युवक गाँव में स्थित अपने ससुराल गया। उसने अपने साले को उपहारस्वरूप इत्र की शीशी दी। साले ने इत्र को अपनी हथेली पर उड़ेला और चाट डाला। उस युवक को बहुत बुरा लगा। उसने यह बात शिकायत के तौर पर अपने ससुर जी से कही। ससुर जी ने कहा, ''बड़ा बेवकूफ है। यूँ ही क्यों चाट गया? घर में रोटी थी। उसमें चुपड़ कर खाता।

वेबदुनिया पर पढ़ें