दूधवाला

एक बार अलसुबह दूधवाले ने एक सज्जन के घर का दरवाजा खटखटाया। जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने के कारण हड़बड़ाहट में उठे सज्जन ने पलंग के पास ही रखी अपनी पत्नी की शॉल को ओढ़ा और दूध लेने के लिए दरवाजा खोला। दूधवाले ने उस सज्जन को पहले तो अपने पास खींचकर बाहों में भर कर दो-चार चुंबन दे डाले और फिर दूध देकर चला गया। जब पत्नी सोकर उठी तो सज्जन महाशय ने कहा, 'आज सुबह दूधवाले ने धोखे से मुझे ही चूम लिया। शायद उसे लगा कि तुम हो।'

वेबदुनिया पर पढ़ें