चमत्‍कारिक गोलियाँ

एक युवक को लंदन में ऐसी चमत्कारी गोलियाँ मिलीं जिसके सेवन से मनुष्य की उम्र कम हो जाती थी। उसने उन गोलियों का सेवन किया और एक शीशी भरकर अपनी माँ के पास हिन्दुस्तान भिजवा दी, इस आशा से कि इनके सेवन से वह भी युवती दिखने लगेगी।

कुछ महीनों बाद जब वह हिन्दुस्तान आया तो उसने अपनी माँ को पहचान लिया, पर माँ की गोद में लेटे बालक को न पहचान सका। कौतूहलवश उसने माँ से पूछा- माँ तेरी गोद में कौन सो रहा है? बेटा ये तेरे पापा हैं...इन्होंने चार गोलियाँ खा ली थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें