मनचले युवक ने मोबाइल से फोन किया। उधर से एक लड़की की आवाज आई, माफ कीजिए। आपके फोन में पर्याप्त बैलेंस नहीं है। युवक ने खुश होकर कहा, बस जानेमन, तुमसे बात हो जाती है और क्या चाहिए!
चोट पर चोट! एक मैडम अपने पति के बॉस के साथ फिल्म देखने गई... शो के बीच मैडम के मोबाइल की रिंग बजी...मैडम ने नंबर देखकर बड़े रूखे अंदाज से उठाया... फिर बोली। हाय हनी, मैं जरूरी शॉपिंग के लिए बाजार आई हूं। तुम क्या कर रहे ...ओके...टेक केयर...सीयू... कॉल खत्म होने के बाद मैडम ने हंसते हुए साथ बैठे बॉस की तरफ देखा और बोली... स्साला! कह रहा था बॉस के साथ अर्जेंट मीटिंग में हूं।
एक व्यक्ति भगवान से बोला - भगवान् भारत से अमेरिका तक पक्की सड़क बना दीजिए। भगवान- कठिन है कुछ और मांग लो..! व्यक्ति - तो फिर आप मेरी पत्नी को समझदार और आज्ञाकारी बना दीजिए. भगवान- सड़क सिंगल बनानी है अथवा डबल?
तीन आदमी मरने के बाद भगवान के पास पहुंचे। पहला आदमी : मैं पुजारी था। मैंने आपकी बड़ी सेवा की है। मुझे स्वर्ग में भेजिए। भगवान : इसे नरक में ले जाओ।
दूसरा आदमी : मैं डॉक्टर था। मैंने जीवन भर बीमार लोगों की सेवा की है। भगवान : इसे भी नरक में ले जाओ। तीसरा आदमी : मैं एक शादीशुदा आदमी था। भगवान (भावुक होकर) : बस कर पगले! रुलाएगा क्या? चल अंदर चल …!
नशे में टुन्न! चिन्नू (पन्नू जी से)- क्या तुम्हें रात में मच्छर परेशान नहीं करते? पन्नू - कतई नहीं। चिन्नू - भला वो कैसे? मुझे तो बहुत परेशान करते हैं। पन्नू - मैं रात को शराब पीकर जब बिस्तर पर लेटता हूं तो मच्छर मुझे घेर लेते हैं। पहले तो नशे की हालत में मुझे उनके काटने का पता ही नहीं चलता और जब मैं होश में आता हूं, वे नशे में धुत हो चुके होते हैं।