Assembly Election Date: एमपी, राजस्थान समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों की आज होगी घोषणा

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (08:08 IST)
Assembly Election: देश में इस साल मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों की तारीखों के लिए आज सोमवार को चुनाव आयोग घोषणा करेगा।

आज दोपहर करीब 12 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। इसके साथ ही सभी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विधानसभा के इन चुनावों को काफी अहम माना जा रहा है। इन राज्यों के चुनाव ही केंद्र के लोकसभा चुनावों की दशा और दिशा तय करेंगे। ऐसे में सभी राज्यों ने इन चुनावों के लिए अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी