Madhya Pradesh Assembly Election 2013: मध्यप्रदेश में 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर बहुमत से मात्र 2 सीट दूर रह गई थी। लेकिन, निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से उसकी सरकार बन गई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। इस तरह कांग्रेस को 15 साल के अंतराल के बाद सत्ता में लौटने का मौका मिला।
लगातार भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में रहने से मतदाताओं का कुछ मोहभंग हुआ और भाजपा को 109, कांग्रेस को 114, बहुजन समाज पार्टी 2, समाजवादी पार्टी 1 और निर्दलीय 4 उम्मीदवार विजयी रहे।