MP Election 2023 : टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगे BJP विधायक, कार्यकर्ताओं को सुनाया दुखड़ा

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)
MP Election 2023 : भाजपा (BJP) ने 17 नवंबर को 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए अब तक 228 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच टिकट नहीं मिलने वाले कई नेता अपने समर्थकों के साथ विरोध जता रहे हैं तो कोई कार्यकर्ता के सामने दु:ख जता रहे हैं। भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय टिकट नहीं मिलने पर अपने समर्थकों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। 
 
भाजपा ने आष्टा से 2 बार के विधायक रघुनाथ मालवीय का टिकट काट दिया है। इसके बाद रघुनाथ मालवीय ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई। अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुनाथ मालवीय फूट-फूटकर रोने लगे। 
 
साथ ही अपना दर्द समर्थकों को बताने लगे। रघुनाथ मालवीय ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मैंने इमानदारी से क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है। 

मालवीय ने रोते हुए कहा कि सीहोर से किसी बाहरी को टिकट दे दिया है। अगर स्थानीय उम्मीदवार को देते तो अच्छा होता। यहां से भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह को टिकट दिया है। 
 
मालवीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो हमारी विचारधारा से मेल-जोल नहीं खाता है. इसे यह भी कह सकते हैं कि विचारधारा का है ही नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने जनता के लिए ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया है, लेकिन पार्टी ने कांग्रेस से आए व्यक्ति को टिकट दे दिया है।
 
कमलनाथ के घर के आगे प्रदर्शन : बड़नगर से मौजूदा कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने मोरवाल को टिकट नहीं मिलने के बाद, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बड़नगर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी को बदलने की मांग की और टायरों में आग लगा दी। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी