भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में ओबीसी का मुद्दा फिर गर्मा गया है। पिछले दिनों प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने प्रदेश के दौरे पर आए राहुल गांधी ने ओबीसी को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल ने ओबीसी जनगणना का सवाल उठाते हुए पिछले दिनों संसद से पास महिला आरक्षण कानून में ओबीसी महिलाओं को अलग से आरक्षण नहीं देने का मुद्दा उठा कर सियासी फिजा को गर्मा दिया।
कांग्रेस ने चला जातिगत जनगणना का दांव-मध्यप्रदेश में सत्ता वापस की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले जातिगतजनगणना का बड़ा दांव चल दिया है। शाजापुर जिले के कालापीपल से राहुल गांधी ने प्रदेश के चुनावी रण में ओबीसी का मुद्दा उठाते हुए कहा कहा कि जाति जनगणना नहीं होने के कारण देश में ओबीसी की संख्या के बारे में किसी को नहीं पता। राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदुस्तान का एक्सरे हो और जातीय जनगणना हो। देश में ओबीसी कितने है और कितनी भागीदार है, यह सबको पता चलना चाहिए। देश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहला फैसला जातीय जनगणना कराने का होगा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2011 में जातीय जनगणना कराई थी लेकिन मोदी सरकार ने आंकड़े नहीं जारी किए। मोदी सरकार को देश को नहीं बताना चाहती है कि देश में कितने ओबीसी है।