MP में कांग्रेस उम्मीदवारों सूची पर बगावत, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष का इस्तीफा, दतिया में अवधेश नायक का फूंका पुतला, केदार कंसाना ने छोड़ी पार्टी
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर दी है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और टीकमगढ़ से टिकट की दावेदारी कर रहे अजय यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अजय यादव ने कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग का विरोधी बताते हुए कहा कि टीकमगढ़ जिले में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या 70 फीसदी से अधिक है लेकिन तीन सीटों पर पार्टी ने एक ही वर्ग के प्रत्याशी उतार दिए है।
अजय यादव ने आरोप लगाया कि तीनों प्रत्याशी पिछला चुनाव बड़े अंतर से हार चुके है। उन्होंने कहा कि यह पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय और धोखा है और वह अन्याय का साथ नहीं दे सकते है, इसलिए वह पार्टी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष पद और पीसीसी डेलीगेट पद से इस्तीफा दे रहे है।
वहीं दतिया विधानसभा सीट से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने पैराशूट उम्मीदवार अवधेश नायक को चुनावी मैदान में उतराने के बाद कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती के समर्थक सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराने के साथ नारेबाजी कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए अवधेश नायक का पुतला जलाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है।
वहीं कांग्रेस की ओर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से दबंग और माफिया छवि वाले साहब सिंह गुर्जर को टिकट देने के विरोध में टिकट के दूसरे दावेदार केदार कंसाना ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दिनों ग्वालियर में गुर्जर आंदोलन में आरोपी बनाए गए साहब सिंह 2018 का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साहब सिंह गुर्जर पर गुर्जर आंदोलन में FIR के साथ जमीन कब्जाने सहित कई अन्य मामले दर्ज है।